इस कंपनी ने घटा दिए कार के दाम और नया एडिशन लॉन्च
इस कंपनी ने घटा दिए कार के दाम और नया एडिशन लॉन्च
सिट्रोएन के लिए भारतीय ग्राहकों की पसंद बनना आसान नहीं है। साल 2021 में प्रीमियम एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से एंट्री मारने वाली फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी को 3 साल पूरे होने को है और उसे अब तक वैसी सफलता नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद थी। हैचबैक सेगमेंट में सी3 और ईसीए3 के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सी3 एयरक्रॉस और फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में सी5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियां बेचने वाली इस कंपनी ने ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने में अपनी 2 कारों के दाम में कमी करने का फैसला किया है।
कितनी घटीं कीमतें
सिट्रोएन इंडिया मे सी3 हैचबैक की कीमतों में 17000 रुपये तक की कमी कर दी है, जिसके बाद सिट्रोएन सी3 की एक्स शोरूम प्राइस अब 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉल की कीमतों में एक लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब महज 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, यहां बता दें कि प्राइस रिडक्शन का लाभ ग्राहक 30 अप्रैल तक ही उठा सकेंगे। ऐसे में आप अगर इन दिनों कम दाम में सिट्रोएन की कारें खरीदना चाह रहे हैं तो यह अच्छा मौका है।