अपराधछत्तीसगढ़राज्य

ड्राई डे में बेच रहे थे शराब, पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 26-01-2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भीमपुरी के मित्र मिलन ढाबा मे ढाबा संचालक गौरव मिश्रा 26 जनवरी शुष्क दिवस पर अवैध रूप से पैसा कमाने हेतु भारी मात्रा में शराब बिकी हेतु अपने ढाबा में छुपा कर रखा है उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम भीमपुरी मित्र मिलन ढाबा पहुंचकर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये, और उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे रखा किंग फिसर बीयर 3 नग 1.950 लीटर, टेग केन 05 नग 2.500 एम एल, बेग पाईपर 05 नग 900 एम एल, जम्मू गोवा 01 नग 180 एम एल, देशी प्लेन शराब 21 नग 3.780 एमएल, जुमला 9.310 लीटर सील बंद किमती 4,700 रूपये एवं बिक्री रकम 2000/ रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01.गौरव मिश्रा पिता राजिव मिश्रा उम्र- 20 वर्ष साकिन मित्र मिलन ढाबा ग्राम भीमपुरी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button