
बिलासपुर। अवैध जुआ सट्टा खिलाने व खेलने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल को थाना प्रभारी कोटा प्रशिक्षु IPS सुमित धोत्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का जीत हार दाँव लगाकर जुआ खिलाते व खेलते हुए पाए जाने पर आरोपियों
1- मो.इब्राहीम उ्फ सोनू पिता मो, साकिर उम्र 30 वर्ष साकिन कृष्णनगर वेलगहना चौकी वेलगहना जिला विलासपुर
2- संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति पिता जगउराम प्रजापति उम्र 40 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
3- बलराम सिंह पिता ईश्वर सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन सिलहपरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
4-तारन दिलहरे पिता मानसिंह दिलहरे उम्र 28 वर्ष साकिन इंदिराआवास करहीकछार चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
5- परमानंद दास मानिकपुरी पिता गजानंद दास मानिकपुरी उग्र 29 वर्ष साकिन केन्दाडांड चौकी बेलगहना जिला विलासपुर,
6-प्रदीप प्रजापति उर्फ पिन्टू पिता जगउराम प्रजापति उम्र 42 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
7- सुरेन्द्र कुमार उरेती पिता उरईसिंह उरेती उ्र 30 वर्ष साकिन बरभाठा भेलवाटीकरी चौकी बेलगहना
8- संतोष जैन पिता शिवप्रसाद जैन उम्र 45 वर्ष साकिन नवाडीह सिलपहरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
जप्त – नगदी रकम 13020 रू, 8 नग मोबाइल,5 नग मोटर सायकिल
9- मनीष कुमार कुर्रे पिता राधेलाल कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
10- रितेश पटेल उर्फ राजू पिता कलितराम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
11- अंसार अंसारी पिता मो निसार उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरापथरा,
12- राजू पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी कोनचरा के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 13020 रू, 8 नग मोबाइल, 5 नग मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112 BNS की कार्यवाही करते हुये उपरोक्त आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जाता है।