राशा, शनाया समेत इस साल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं ये स्टार किड्स
राशा, शनाया समेत इस साल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं ये स्टार किड्स
हर साल कई सितारे बॉलीवुड में अपना डेब्यू करते हैं। ऐसे में कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जो अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। बीते साल सुहाना खान, खुशी कपूर और अलिजेह अग्निहोत्री समेत कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रख लिया है। ऐसे ही इस साल भी की स्टार किड्स ऐसे हैं, जो बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी भी जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली हैं।
बॉलीवुड के फेमस निर्देशक राजकुमार हिरानी के बेटे वीर आइकॉनिक प्ले लेटर्स फ्राॅम सुरेश के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस प्ले को थिएटर के दिग्गज कहे जाने वाले फिरोज अब्बास खान ने निर्देशित किया है।
जुनैद खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। जुनैद फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
पश्मीना रोशन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन भी इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। पश्मीना, शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल इश्क विश्क रिबाउंड में एक्टिंग करती दिखाई देंगी।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वे स्टारडम नाम की वेब सीरीज के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर सकते हैं।