एंटरटेनमेंट

इस हफ्ते ओटीटी पर ये साउथ की फिल्में देंगी दस्तक

दिल्ली। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार क्राइम ड्रामा, लीगल ड्रामा, थ्रिलर, एक्शन से भरपूर दोस्ती और अनोखे रोमांस की कहानी देखने को मिलने वाली है। आप घर बैठे खतरनाक तेलुगु थ्रिलर, सस्पेंस से भरपूर मलयालम मिस्ट्री और इमोशनल तमिल कोर्टरूम ड्रामा से जुड़ी कुछ शानदार कहानियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी कुछ नया देखना चाहते हैं तो इन फिल्मों का नाम आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। कमाल की बात यह है कि ये 5 धांसू मूवीज 18 जुलाई, 2025 को ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

1. कुबेर

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
भाषा: तमिल और तेलुगु

धनुष की ये फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब से लोग इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। इसमें उन्होंने भिखारी देवा कल्लम की भूमिका निभाई है जो सत्ता, भ्रष्टाचार और जीवनयापन के जाल में फंसा जाता है। ‘कुबेर’ एक मनोरंजक क्राइम ड्रामा है जो दर्शकों को मुंबई की उन गलियों में ले जाता है जहां किस्मत कई असंभावित व्यक्तियों के जीवन को आपस में जोड़ती है।

2. सत्तमुम नीथियुम
ओटीटी प्लेटफॉर्म: ज़ी5
भाषा: तमिल

‘सत्तमुम नीथियुम’ में कानूनी और सामाजिक ड्रामा दिखाया गया है, जिसमें गलत तरीके से उत्पीड़ित लोगों की कहानी देखने को मिलेगी। ‘सत्तमुम नीथियुम’ का अर्थ कानून और न्याय है। इसमें एक साधारण व्यक्ति की इमोशनल स्टोरी है जो एक शक्तिशाली व्यवस्था को चुनौती देने का साहस करता है।

3. भैरवम
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5
भाषा: तेलुगु

एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा, ‘भैरवम’ में तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो विश्वासघात, लालच और वफादारी के जाल में फंसे हैं। कहानी एक शक्तिशाली राजनेता-मंत्री वेदुरुपल्ली वेंकटेश्वर राव से शुरू होती है, जिसे एक मंदिर की संपत्ति के बारे में जानकारी मिलती है। 1000 करोड़ की संपत्ति को हड़पने के लिए वह घिनौना खेल खेलता है।

4. मिस्टर एंड मिसेज बैचलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमामैक्स
भाषा: मलयालम

इस रोमांटिक ड्रामा में, इंद्रजीत सुकुमारन सिद्धू की भूमिका में नजर आए हैं जो एक चालीस वर्षीय कुंवारा आदमी है। वह अपना जीवन बहुत ही अच्छे से जी रहा होता है कि तभी स्टेफी (अनस्वरा राजन) की एंट्री होती है, जो अपनी ही शादी से भाग जाती है। इसके बाद दोनों मिलते हैं और उनके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। इस फिल्म में रोसिन जॉली, बीजू पप्पन, राहुल माधव, जॉन जैकब, सोहन सीनूलाल और दयाना हमीद भी हैं।

5. अस्त्र
ओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमामैक्स
भाषा: मलयालम

वायनाड के हरे-भरे लेकिन चिंताजनक परिदृश्य पर आधारित ‘अस्त्र’, पोरस सिनेमा द्वारा निर्मित एक क्राइम थ्रिलर है। प्रेम कल्लत द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को एक शांत से दिखने वाले शहर के रहस्य, भ्रष्टाचार और आपराधिक पृष्ठभूमि से रूबरू करवाती है। फिल्म ‘अस्त्र’ में कलाभवन शाजोन, सुधीर करमना, संतोष कीझट्टूर, अबू सलीम, नीना कुरुप और संध्या मनोज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button