Raipurछत्तीसगढ़राज्य

मेट गाला में नहीं दिखाई दिए हाॅलीवुड के ये पॉपुलर स्टार्स

मेट गाला में नहीं दिखाई दिए हाॅलीवुड के ये पॉपुलर स्टार्स

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2024 हाल ही में आयोजित हुआ था। इस इवेंट नाइट का आयोजन 6 मई 2024 को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया था। इवेंट में रेड कारपेट पर दुनियाभर के सितारों ने अपने शानदार फैशन का जलवा दिखाया। इसमें आलिया भट्ट, किम कार्दशियन, केंडल जेनर, जेनिफर लोपेज, डोजा कैट समेत कई सितारे नजर आए। लेकिन इनमें कुछ फेमस सितारे जो हर साल रेड कारपेट पर नजर आते रहे हैं, वे मिसिंग थे। इन स्टार्स के न आने से उनके फैंस भी नाराज दिखाई दिए।

सेलेना गोमेज
अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज भी इस साल मेट गाला 2024 में शामिल नहीं हुईं। दूसरी बार एक्ट्रेस इस इवेंट में शामिल नहीं हुई हैं। साल 2023 में भी वे रेड कारपेट पर नजर नहीं आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं, जिसके कारण वे इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं।

सिंगर रिहाना
पॉप सिंगर रिहाना हर साल मेट गाला में नजर आती हैं। इस बार वे इस नाइट से दूर रही हैं। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, वे आखिरी मिनट पर इस इवेंट से बाहर हो गईं। बताया जा रहा है कि अचानक फ्लू की चपेट में आने से वे रेड कारपेट पर नहीं दिखाई दीं।

टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी
सिंगर टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी भी इस साल इवेंट नाइट में दिखाई नहीं दीं। स्विफ्ट इन दिनों अपने यूरोप टूर में होने के कारण इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाईं। वहीं, कैटी पेरी लाॅस एंजिल्स में वर्क कमिटमेंट्स के कारण शो में शामिल नहीं हो पाईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button