Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
हुंडई की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है. क्योंकि 30 अप्रैल तक कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध है. इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है तो i10 NIOS CNG पर 48000 रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट जैसे ऑफर्स शामिल हैं. अप्रैल में हुंडई की किस कार पर कितना बेनिफिट मिल रहा है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें इलेक्ट्रिक मॉडल कोना EV सबसे ऊपर है. कंपनी इस महीने कोना EV पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर 30 अप्रैल, 2023 तक वैलिड रहेगा. ये लगातार दूसरा ऐसा महीना है जब कंपनी इस इलेकट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इससे पहले मार्च में भी इस कार पर इतना ही डिस्काउंट मिल रहा था.
Hyundai Grand Nios i10 पर कितना डिस्काउंट
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी सबसे सस्ती कार ग्रैंड नियोस आई-10 पर अप्रैल 2024 में 48 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 48 हजार रुपये, पेट्रोल मैनुअल पर 38 हजार रुपये, पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर अधिकतम 28 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं.
न्यू N लाइन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
दरअसल, कंपनी हुंडई वेन्यू N लाइन पर अप्रैल, 2024 के दौरान पहली बार 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. जबकि कंपनी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट हुंडई वेन्यू पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.