एंटरटेनमेंट

इन हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में की जमकर कमाई, आएंगे सीक्वल

बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन काफी समय से है। इन फिल्मों को दर्शक भी देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि कई हॉरर फिल्में आईं और उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की। इस लिस्ट में वे बॉलीवुड हॉरर फिल्में भी हैं, जिनके सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ‘छोरी 2’ के अलावा किन बॉलीवुड हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का सीक्वल आने बाकी हैं।

छोरी 2
हाल ही में नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया था, जो जमकर वायरल हुआ। ‘छोरी’ के बाद ‘छोरी 2’ की रिलीज को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘छोरी 2’ को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में सौरभ गोयल, गशमीर महाजनी, पल्लवी अजय, कुलदीप सरन, हर्डिका शर्मा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘छोरी 2’ साल 2021 में आयी फिल्म ‘छोरी’ की दूसरी किश्त है।

स्त्री 3
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं इसके क्लाइमैक्स में ही इसके तीसरे भाग की ओर इशारा मिल गया था। अब फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा की गई अनाउंसमेंट के मुताबिक ‘स्त्री 3’, 13 अगस्त, 2027 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे।

भेड़िया 2
‘भेड़िया’ के बाद फैंस ‘भेड़िया 2’ के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘भेड़िया 2’ एक कॉमेडी हॉरर ड्रामा फिल्म है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अब दर्शक अमर कौशिक की इस फिल्म के सीक्वल के आने का इंतजार कर रहे हैं। दिनेश विजन इस फिल्म के निर्माता होंगें। मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, भेड़िया 2, 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button