ओटीटी पर ये फ़िल्में और सीरीज देगी दस्तक, जानें

सिनेमाघरों में इन दिनों ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘परम सुंदरी’ सजी हुई हैं। मगर, ओटीटी का दर्शकों के बीच अलग क्रेज है। हर नए सप्ताह मनोरंजन के शौकीनों का सवाल होता है कि ओटीटी पर इस बार क्या खास आ रहा है? इस बार काफी कुछ दिलचस्प है। पिछले दिनों थिएटर में दस्तक दे चुकीं कुछ फिल्में इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं, तो कुछ नई फिल्में भी दर्शकों के बीच पहुंच रही हैं।
‘वेडनेसडे सीजन 2’
हॉरर सीरीज ‘वेडनेसडे सीजन 2’ का पहला पार्ट अगस्त में रिलीज हुआ था। इस सीरीज में कुल छह एपिसोड हैं। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। ‘वेडनेसडे सीजन 2′ का पार्ट 2′ नेटफ्लिक्स पर 03 सितंबर से स्ट्रीम होगा। इसमें दो एपिसोड होंगे।
आंखों की गुस्ताखियां’
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म जुलाई में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। शनाया की यह डेब्यू फिल्म है। अब 05 सितंबर से इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है। यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।