UGC के डिफॉल्टर लिस्ट में आए छत्तीसगढ़ के यह 11 कॉलेज, जारी किया अंतिम रिमाइंडर

छत्तीसगढ़ के कई नामी विश्वविद्यालय को UGC ने डिफाल्टर की सूची में डाला है। इसमें रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि (KTU), IIT समेत 11 सरकारी विश्वविद्यालय के नाम शामिल है।(Defaulter list of UGC)
जानकारी के अनुसार, डिफाल्टर लिस्ट में शामिल सभी विश्वविद्यालय ने UGC की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। जिसके बाद इन सभी को डिफाल्टर लिस्ट में डाला गया। UGC ने इन सभी विश्वविद्यालय को अंतिम रिमाइंडर जारी किया है। UGC की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि, विश्वविद्यालय जल्द से जल्द लोकपाल की नियुक्ति कराए। जिससे विद्यार्थियों से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके। UGC ने सभी विश्वविद्यालय को 31 जनवरी तक लोकपाल नियुक्त करने के निर्देश दिए है।(Defaulter list of UGC)
Read more:मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर
आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर
छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
IIIT रायपुर
कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर
महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय पाटन
सरगुजा विश्वविद्यालय
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़
क्यों दे रहे लोकपाल पर जोर
यूजीसी ने डिफॉल्टर विवि को 31 जनवरी तक लोकपाल नियुक्त कर जानकारी भेजने को कहा है। साथ ही कॉलेजों में ग्रीवांस रिडर्सल कमेटी का गठन करने अधिसूचना जारी कर दी है। कमेटी में कॉलेज के सीनियर मोस्ट प्रोफेसरों की चार सदस्यीय टीम रहेगी। कॉलेज से जुड़ा कोई भी मामला पहले ग्रीवांस कमेटी के पास पहुंचेगा। छात्र कमेटी के फैसले से संतुष्ट नहीं होता है तो फिर यह पूरा प्रकरण लोकपाल की बेंच के पास ट्रांसफर होगा।