रायपुर। राजधानी की अवंति विहार कॉलोनी में बीती रात पार्किंग को लेकर जमकर बवाल हो गया। चार युवकों ने मिलकर एक युवक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद उसके जख्म पर लाल मिर्च पाउडर भी डाल दिया। फिर पीड़ित पक्ष की ओर से 40-50 लोग पहुंचे और सुबह चार बजे तक बवाल होता रहा। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर बवाल हुआ। जिसके बाद चार युवकों ने एक युवक का सिर फोड़ दिया उसके जख्म पर लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष से 40-50 लोग घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ से बचने के लिए आरोपी अपने घर में छुप गए। घर के बाहर लाठी-डंडे लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा होता रहा। सुबह 4 बजे विधानसभा थाना के सीएसपी और कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।