
उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के अंतराल के बाद झमाझम बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती संचरण के प्रभावी होने का असर सरगुजा संभाग पर पड़ा है। इसी के चलते सरगुजा जिले में शनिवार तड़के बारिश शुरू हुई जो शाम को थमी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है। चौबीस घंटे के दौरान अंबिकापुर में लगभग पचास मिमी बारिश दर्ज की गई है। सावन माह के अंतिम दिनों में बारिश की झड़ी से खेती किसानी का कार्य भी प्रभावित हो गया। वहीं बारिश के कारण बाजार वीरान रहे। नदी-नालों का जल स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है।