चोरी के मामला को किया चंद घंटो में पर्दाफाश आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
चोरी के मामला को किया चंद घंटो में पर्दाफाश आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर। प्रार्थिया शैल साहू पति चंद्रशेखर साहू निवासी सीपत थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी 24.07.2024 को घर में ताला बंद करके मायके घर चली गई थी 25.07.2024 को घर आकर देखी तो घर का ताला टूटा हुआ है घर में रखे दाल, चना, बड़ी, बिजौरी, फल्ली, अचार एवं नगदी रकम 5500 रूपये जुमला कीमती 6500 रूपये को कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश में माल/ मशरूका, आरोपी का पता साजी किया गया इसी दौरान घटना दिनांक की रात्रि को गस्त के दौरान गश्त पार्टी को एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा था जिसको पहचान कर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही/आरोपी को पकडा गया हिकमत अमली से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर माल मशरुका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-हसन उर्फ हस्सू खान पिता सलीम खान उम्र 33 साल निवासी संजय नगर अकलतरा हाल मुकाम तालापारा जिला बिलासपुर