रंगरोगन सौंदर्यीकरण से मार्गो की सुन्दरता निखारने का कार्य
रंगरोगन सौंदर्यीकरण से मार्गो की सुन्दरता निखारने का कार्य
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न मार्गो के मार्ग विभाजकों का रंगरोगन कर मार्गो की सुन्दरता निखारने का कार्य निरंतर प्रगति पर है।
नगर निगम द्वारा केनाल लिंकिंग रोड कटोरा तालाब, जेल रोड, मालवीय रोड, जयस्तंभ चैक, शास्त्री चैक, कालीबाडी चैक, ओसीएम चैक सहित विभिन्न मार्गो के मार्ग विभाजको को रंगरोगन कराकर एवं मार्गो को सुव्यवस्थित और सुन्दर बनाने का कार्य प्रगति पर है। इससे मार्गो की सुन्दरता निखर सकेगी । ऐसे मार्ग विभाजको एवं चैक चैराहो को चिन्हित किया गया है, जिनमे पूर्व में कराये गये रंगरोगन एवं पेंट के कार्य उखड़ गये है। उन्हें पेंटिंग व रंगरोगन कराकर सुन्दर स्वरूप देने का कार्य प्रगति पर है। अधिकारियांे को उक्त सौंदर्यीकरण के आवष्यक कार्य मानसून की बारिष प्रारंभ होने के पूर्व तेजी से कार्य कराकर पूर्ण करवाने के निर्देष निगम आयुक्त ने दिये है।