फिल्म बागी 4 का इंतजार अब खत्म, पहला पोस्टर आया सामने

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि फिल्म का पहला पोस्टर कुछ ही देर पहले सामने आया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ बेहद ही खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर
बागी 4 फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बेहद ही वाइल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में जो फिल्म का सीन दिखाया गया है, यह किसी टॉयलेट का लग रहा है। इस तस्वीर में टाइगर टॉयलेट के पॉट के ऊपर बैठे हैं और उनके एक हाथ में शराब की बोतल है और दूसरे में खतरनाक औजार। टाइगर ने मुंह में एक सिगरेट दबा रखी है और कपडों पर खून लगा हुआ है। इस नए लुक में टाइगर काफी छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। टाइगर की शर्ट के बटन पूरी तरह से खुले हुए हैं, जिससे उनके ऐब्स साफ नजर आ रहे हैं। टाइगर के आसपास कई लोग जमीन पर मरे पड़े नजर आ रहे हैं।
पोस्टर का खास कैप्शन
बागी 4 के जबर्दस्त पहले पोस्टर के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है। बागी 4 के कैप्शन में लिखा, ”एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन। इस बार वह वैसा नहीं है।