इस दिन हो सकती है ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर की घोषणा
इस दिन हो सकती है 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर की घोषणा
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज की तारीख अब तेजी से पास आती जा रही है। ऐसे में फिल्म का प्रचार भी रफ्तार पकड़ने लगा है। फिल्म का पोस्टर आ चुका है, किरदारों के फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके हैं और तो और पिछले दिनों एनिमेटेड वेब सीरीज ‘बुज्जी और भैरव’ को भी जारी कर दिया गया है, लेकिन एक चीज का अभी भी आना बाकी है। हम बात कर रहे हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर की, जिसे अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।
इस दिन हो सकती है ट्रेलर की घोषणा
‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर भले ही रिलीज नहीं हुआ हो, मगर इसे लेकर अब एक चर्चा चल पड़ी है। 123 तेलुगु वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेलर की घोषणा आज यानी 3 जून को की जाएगी। वहीं, 7 जून को ट्रेलर के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि 7 जून तक आते-आते चुनाव का माहौल खत्म हो जाएगा, क्योंकि चार जून को नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर को नतीजों के बाद ही रिलीज करना सही रहेगा।