
23 जनवरी 2026 को एक्टर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी के साथ फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि दर्शकों को इस फिल्म के साथ डायरेक्टर आदित्य धर की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर 2’ का टीजर भी देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि साल 2025 में रिलीज हुई आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अभी भी कई सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, निर्देशक आदित्य धर ने पहली फिल्म के एंड-क्रेडिट्स सीन में हल्का बदलाव कर उसे ‘धुरंधर 2’ के टीजर के रूप में तैयार किया है। यह टीजर 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ देखने पहुंचे दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज साबित हो सकता है।


