बिलासपुर। थाना प्रभारी रतनपुर को सुचना मिला कि एक व्यक्ति महामायापारा में आने जाने वाले लोगों को तलवार दिखाकर डरा धमका रहा है। तत्काल थाना रतनपुर में टीम गठित कर उस व्यक्ति को तलवार के साथ घेराबंदी कर पकड़ा जो नाम पता पुछने पर अपना नाम जगदीश भोगल ऊर्फ जोगो बताया ।उक्त आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी
जगदीश भोगल ऊर्फ जोगो पिता परसन सिंह भोगल उम्र 40 वर्ष निवासी महामायापारा रतनपुर थाना रतनपुर