‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को मिला प्रशांत वर्मा का साथ, जय हनुमान की शूटिंग इसलिए आगे खिसकी
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को मिला प्रशांत वर्मा का साथ, जय हनुमान की शूटिंग इसलिए आगे खिसकी
फिल्म ‘हनुमान’ की सफलता के बाद ‘अमर उजाला’ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के हिसाब से निर्देशक प्रशांत वर्मा इस फिल्म की सीक्वल से पहले प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की दो और फिल्मों की तैयारियां करीब करीब पूरी कर चुके हैं। बताते हैं कि इस बीच उनकी फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह से हुई बातचीत के बाद इस यूनिवर्स से इतर एक और फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके चलते फिल्म ‘हनुमान’ की सीक्वल ‘जय हनुमान’ की शूटिंग में विलंब होने जा रहा है और अब इस फिल्म की शूटिंग अब अगले साल शुरू नहीं होगी।
इसी साल की शुरुआत में ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए प्रशांत वर्मा ने कहा, फिल्म ‘जय हनुमान’ से पहले प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की दो फिल्में और रिलीज होगी। एक तो ‘अधीरा’ होगी ही, दूसरी फिल्म जिसके बारे में मैं सबसे पहले ‘अमर उजाला’ को बता रहा हूं, वह फिल्म होगी ‘महाकाली’। ये शक्ति का समाज से सामंजस्य बिठाती फिल्म है और इसका निर्देशन मैं एक महिला निर्देशक से करा रहा हूं।’