छत्तीसगढ़राज्य

नए लुक में नजर आएगा हाईटेक बस स्टैंड, एक करोड़ 95 लाख में किया जा रहा कायाकल्प

नए लुक में नजर आएगा हाईटेक बस स्टैंड, एक करोड़ 95 लाख में किया जा रहा कायाकल्प

बिलासपुर। तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ नए लुक में नजर आने वाला है। हैंडओवर मिलने के बाद नगर निगम बिलासपुर इसे संवारने में जुट में गया हैं। कलेक्टर अवनीश शरण और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने हाईटेक बस स्टैंड का उन्नयन और कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया हैं। निगम एक करोड़ 95 लाख 79 हजार की लागत से हाईटेक बस स्टैंड का उन्नयन कर रहा हैं। इसमें उन्नत विद्युतीकरण, पानी के लिए पाइपलाइन, बिल्डिंग मरम्मत समेत रंग रोंगन किया जाएगा।

करीब 14 साल पहले बिलासपुर में प्रदेश का पहला हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण तिफरा में किया गया। इसे अंतरराज्यीय बस स्टैंड का दर्जा प्राप्त है। शुरुआत में हाईटेक बस स्टैंड का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सीएसआइडीसी) द्वारा किया जा रहा था। संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम को मिलने के बाद निगम ने योजना तैयार कर इसके कायाकल्प और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। मई के अंत में काम शुरू कर दिया गया है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button