Hindi newsPoliticsRaipurछत्तीसगढ़राज्य

वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा, कहा- बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की डलेगी मजबूत नींव…

रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा। बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट पेश करने के पहले इसके पहलुओं को बताया नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की एक मजबूत नींव डलेगी। सरकार में आने के पहले बीजेपी ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ अपना जनादेश भाजपा को दिया है, ऐसे में यह उनका अधिकार है कि वह सरकार से बेहतरी की उम्मीद करे। उन्होंने कहा कि हम कई बड़े फैसले लेकर आ रहे हैं, इन फैसलों में जनता का लाभ सर्वोपरि है। उस राज्य की पहचान श्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन के रूप में होगी।

ओपी चौधरी ने कहा कि बजट तैयार करने में चार से पांच महीने लग जाते हैं, लेकिन हमें महज डेढ़-दो महीने ही मिले। राज्य सरकार विकास के जिस एजेंडे पर काम करने की नियत रखती है, यह बजट उस पर आधारित होता। यह बजट राज्य का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते माफिया राज चलाया, जमकर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचारियों की जेब में पैसा जाता है, तब सरकार के खजाने में कम राजस्व आता है। जिससे भ्रष्टाचारियों की जेब के बजाए सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा आए।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि पिछले पांच सालों में बने हुए सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। कोयले के परिवहन के लिए दिया जाने वाला परमिट इसका उदाहरण है। पिछली बार सत्ता में कांग्रेस के आने के पहले परमिट का ऑनलाइन सिस्टम था, लेकिन सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने 2020 में इस आनलाइन सिस्टम को खत्म कर आफलाइन कर दिया। इससे सरकार दिवालिया होने की कगार पर जा पहुंची।

ओपी चौधरी ने कहा कि यकीनन एक दो साल हमारे लिए कठिन होगा, लेकिन अच्छे रिफार्म के साथ जब हम आएंगे, तब निश्चित रूप से राजस्व में बढ़ोतरी होगी। एक ईमानदार सिस्टम डेवलप होगा, इसके लिए हम टेक्नोलॉजी की मदद लेंगे। नए रिफार्म के बूते हम राज्य के राजस्व को बेहतर करेंगे। बेहतर टेक्नोलॉजी से जहां हम टैक्स नहीं भी बढ़ाएंगे, वहां भी टैक्स वसूली में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button