दिल्लीराज्य

खजूर ने उगला सोना ! जरा देखिये सोना को कैसे लाया जा रहा

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विचित्र तस्करी का पर्दाफाश किया है. जेद्दा से दिल्ली आए एक यात्री के बैग की तलाशी लेने पर खजूर के अंदर छिपाकर रखा गया सोना बरामद हुआ. कस्टम अधिकारियों ने यात्री की गतिविधियों पर संदेह व्यक्त किया, जिससे एक व्यापक जांच शुरू हुई. एक्स-रे स्कैनिंग और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरने पर संदेह बढ़ा.जानकारी के अनुसार, यात्री 26 फरवरी को जेद्दा से दिल्ली पहुंचा था. वह फ्लाइट संख्या SV-756 से जेद्दा से लैंड हुआ था. दिल्ली एअरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश करते समय कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. अधिकारियों को यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उन्होंने उसके बैग को एक्स-रे स्कैनर से देखा. स्क्रीन पर कुछ अजीब चित्र दिखाई दिए, जिससे अधिकारियों को और अधिक शक हुआ. बाद में, यात्री को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरने को कहा गया, लेकिन इसमें भी कोई संकेत नहीं थे कि उसके पास कोई धातु हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button