चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख करीब, फैंस के मन में बढ़ी उत्सुकता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, फैंस के मन में टीम चयन को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से जाना जाने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद चयनकर्ताओं के पास सोचने को काफी कुछ है। हालांकि, टेस्ट और वनडे में काफी अंतर है और अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ता इसके लिए जल्द ही टीम का एलान कर सकते हैं। हालांकि, पिछले साल जून के बाद भारतीय टीम ज्यादा वनडे खेली नहीं है।
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली है और उसमें भी श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली थी। तब चयनकर्ताओं ने बहुत नई टीम चुनी थी। हालांकि, चैंपियंस ट्ऱॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह की चोट पर है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अभियान काफी हद तक उन पर निर्भर होगा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की वापसी पर भी सभी की नजरें होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के एलान की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। वहीं, इसमें फेरबदल करने की अनुमति 13 फरवरी तक होगी।