
रायपुर। गर्मियों के सीजन में कुछ नया सीखने और खुद को हुनरमंद बनाने का क्रेज इन दिनों डीडी नगर स्थित 1008 श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में दिखाई दे रहा है। बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं के लिए आयोजित समर कैंप कैलिग्राफी, क्ले आर्ट, ड्राइंग, पेंटिंग, क्रोशिया आर्ट, मार्शल आर्ट और मेहंदी की विभिन्न विधाओं को सीखने खासा उत्साह नजर आ रहा है। आदिश्वर महिला मंडल द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क समर कैंप आयोजित किया गया है। 15 मई से 25 मई तक चलने वाले इस कैंप में अलग-अलग विधाओं में लगभग 60 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिदिन उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लिया जा रहा है।
जिसमें कैलिग्राफी का प्रशिक्षण प्रतीक्षा जैन, मेहंदी प्राची जैन, ड्राइंग राजुल जैन, क्ले आर्ट रैना जैन द्वारा कुशल तरीके से विधाओं की बारीकियों को समझाकर उन्हें पारंगत किया जा रहा है। कैलिग्राफी के माध्यम से हैंड राइटिंग को खूबसूरत बनाने और छबि निखारने का कार्य किया जा रहा है। वहीं ड्राइंग और पेटिंग व क्ले आर्ट के जरिए बच्चांे को प्रकृति को समझने और संवारने का हुनर भी सिखाया जा रहा है। प्राची जैन द्वारा दिए जा रहे मेहंदी के प्रशिक्षण में युवतियां और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
कैंप का विशेष आकर्षण मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट्स बंशीलाल जैन एवं शिरीन जैन द्वारा सेफ्टी टेक्नीक्स का प्रशिक्षण हैं जिसमें आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। आदिश्वर महिला मंडल की अध्यक्ष वर्षा सिंघई ने बताया कि पहली बार इस तरह समर कैंप आयोजित करके विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान समय में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है उसी के मद्देनजर मार्शल आर्ट्स का स्पेशल कोर्स कराया जा रहा है। प्रतिदिन कैंप में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट, पेय पदार्थ भी निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं जिनमें श्रृद्धा आशीष जैन, प्रिया सौरभ जैन, रिचा नीलेश जैन, रैना अभिषेक जैन, नेहा अर्पित जैन, वर्षा राजेश सिंघई, राजुल विकास सिंघई, माधुरी अंकुर जैन, सुषमा शशांक जैन, प्रतिभा दीपक जैन, संजना का योगदान शामिल है।