रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के तहत हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड नम्बर 36 की विभिन्न गलियों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने मौदहापारा की गलियों में सफाई अभियान को देखा. आयुक्त ने जोन कमिश्नर को इसी प्रकार सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सतत मॉनिटरिंग कर चुस्त दुरुस्त रखे जाने कहा. आयुक्त ने सफाई सम्बंधित प्राप्त सभी जनशिकायतों का निरन्तरता से त्वरित निदान करने के निर्देश दिए.
Leave a Reply