आयुक्त ने कचना रेल्वे क्रासिंग फाटक के पास नाली की सफाई का किया निरीक्षण
आयुक्त ने कचना रेल्वे क्रासिंग फाटक के पास नाली की सफाई का किया निरीक्षण
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 9 के क्षेत्र के तहत कचना में रेल्वे क्रासिंग फाटक के पास की सार्वजनिक नाली की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 9 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में किया।
आयुक्त ने कचना रेल्वे क्रासिंग फाटक के पास की नाली को तले तक साफ करवाकर मुहाना खोलकर प्लास्टिक अपषिष्ट नाली से सफाई करके बाहर निकलवाने के निर्देष जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये ताकि नाली में गंदे पानी का निकास सुगम बने । आयुक्त ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को नाले एवं नालियों की सफाई के दौरान अंदर से प्लास्टिक अपषिष्ट पूरी तरह निकलवाकर निकास प्रबंधन सुगम बनाने माॅनिटरिंग करके कार्य करने के निर्देष दिये ताकि मानसून के दौरान शहर में नाले, नालियां जाम न होने पाये एवं सुगम निकास प्रबंधन कायम रह सके। आयुक्त ने नागरिको के मध्य प्लास्टिक कचरा नाले, नालियों में नहीं डालने को लेकर जनजागरण अभियान चलाने के निर्देष दिये है।