आयुक्त ने जब्बार नाला के पास प्रस्तावित वेंडिंग जोन के क्षेत्र का किया निरीक्षण
आयुक्त ने जब्बार नाला के पास प्रस्तावित वेंडिंग जोन के क्षेत्र का किया निरीक्षण

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 3 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा, नगर निवेष उपअभियंता विकास साहू एवं अन्य संबंधितों की उपस्थिति में वेंडिंग जोन विकास हेतु प्रस्तावित स्थल पाॅम ब्लाजियों के सामने जब्बार नाला के पास के क्षेत्र का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया ।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सबसे पहले बूढातालाब के सामने पुराने धरना स्थल के पास प्रस्तावित वेंडिंग जोन का विकास प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने सबसे पहले बूढातालाब के सामने पुराना धरना स्थल के समीप वेंडिंग जोन का प्राथमिकता से विकास करके वहां फेरी वालो को व्यवस्थापित करके सुव्यवस्थित स्वरूप देने के निर्देष दिये है। इसके पष्चात पाॅम ब्लाजियो के सामने जब्बार नाला के पास और पुजारी पार्क टिकरापारा के पास खुली भूमियों पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन विकास का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर वहां फेरी वालो को व्यवस्थापित कर स्थल को व्यवस्थित व विकसित करने का कार्य करवाने के निर्देष दिये गये है। आयुक्त ने टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुमोदन अनुसार नगर के अन्य भिन्न 13 स्थानो पर वेंडिंग जोन विकास का कार्य शीघ्र करवाने नियमानुसार स्वीकृति लेकर निविदा बुलवाने का कार्य करवाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है।