छत्तीसगढ़

कमिश्नर ने डेयरी संचालकों की बैठक लेकर उन्हें चेतावनी दी, यदि सड़कों पर मवेशी दिखे….

कमिश्नर ने डेयरी संचालकों की बैठक लेकर उन्हें चेतावनी दी, यदि सड़कों पर मवेशी दिखे....

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 9 कार्यालय में जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय ने जोन क्षेत्र के 27 डेयरी संचालको को बुलाकर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि 17 अगस्त 2024 से यदि किसी भी पषु पालक अथवा डेयरी संचालक के मवेषी सड़क पर मिले तो उन्हें तत्काल जप्त कर संबंधित पषुपालक अथवा डेयरी संचालक पर भारी जुर्माना लगाने कार्यवाही अभियान पूर्वक की जायेगी एवं जप्त किये गये मवेषियों को वापस नहीं किया जायेगा।
जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी आदिव्य हजारी की उपस्थिति में जोन क्षेत्र के पषुपालकों व डेयरी संचालको की बैठक लेकर उन्हें जानकारी दी कि उच्च न्यायालय के आदेष के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर द्वारा सड़को पर मवेषियों को जप्त कर गौठान भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इस कार्यवाही में सभी संबंधित पषुपालक एवं डेयरी संचालक आगे आकर सहभागी बने । अपनी डेयरी से किसी भी मवेषी को कदापि सडक पर खुला ना छोड़े एवं उन्हें बांधकर रखें। यदि कोई भी मवेषी कल से सड़क पर मिलता है तो उसे विषेष टीमें तत्काल सड़क से जप्त कर गौठान भेजेगी एवं जप्त किये गये मवेषी को वापस नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही संबंधित पषुपालक अथवा डेयरी संचालक पर व्यवस्था सुधारने भारी जुर्माना किया जायेगा। जोन 9 जोन कमिष्नर ने सभी पषु पालकों एवं डेयरी संचालको को हिदायत दी कि वे तत्काल नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित रहवासी क्षेत्रों की अपनी डेयरियों को स्वतः निगम सीमा से बाहर षिफ्ट कर लें, अन्यथा निगम सीमा रहवासी क्षेत्र में संचालित उनकी डेयरियां निर्देषानुसार कभी भी किसी भी दिन अभियान चलाकर सीलबंद कर एवं सभी मवेषियों को जप्त कर डेयरी व्यवसाय बंद करने की कार्यवाही निगम सीमा क्षेत्र रहवासी क्षेत्र में की जा सकती है। उच्च न्यायालय के आदेष के परिपालन में छ.ग. शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रषासन द्वारा दिये गये निर्देषानुसार आवारा मवेषियों की धरपकड़ का अभियान प्रतिदिन सतत जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button