छत्तीसगढ़राज्य

लोको पायलट का मोबाइल उड़ाने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर। रायपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1A से ट्रेन क्रमांक 08705 लोकल में रायपुर से बीएमवाइ जाने के लिए ट्रेन में चढ़ते समय सहायक लोको पायलट पंकज शर्मा मुख्यालय बीएमआई के मोबाइल फोन कीमत 31800/- रुपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में प्रार्थी के शिकायत पर जीआरपी थाना रायपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 305(B) बी एन एस दर्ज किया गया था l
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार, रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनि. के बी गुप्ता, प्र.आ.व्ही.सी. बंजारे, प्र.आ. सीएमकेबी दुबे , प्र आ.एम के मरार, आ.संदीप गिरी ,बल सदस्य व जीआरपी रायपुर के साथ सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पास मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते समय 10.30 बजे आरपीएफ टीम द्वारा जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से घेरा बंदी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से चोरी हुआ एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल मॉडल गैलेक्सी A 71, सिल्वर रंग कीमती 31800/-रूपये को जप्त किया गया। पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता नितिन हरिजन, पिता- धनी राम उम्र-19 वर्ष, निवासी- कलिंग नगर, अंजली दवा खाना के सामने , थाना – गुढियारी, जिला रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया तथा जिसे एक दिन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1A से लोकल ट्रेन से किसी यात्री का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक- 134/2024 ,धारा 305(B) में संलग्न कर न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button