रायपुर। नगर निगम रायपुर ने बारिश केे मौसम में व्यर्थ बह जाने वाले जल को संचित करने व इससे भू-जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए विगत वर्षा ऋतु में केवल दो माह के भीतर बड़ी कॉलोनियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर 900 से अधिक रेन वाटर पिट तैयार कराए हैं। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर स्थानीय क्रेडाई पदाधिकारियों व बिल्डर्स के सहयोग से निष्पादित इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापना कार्य को भारत सरकार ने जन सहभागिता से किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्य मानते हुए न केवल रायपुर नगर निगम की सराहना की है बल्कि देशभर के नगरीय निकायों के लिए इसे प्रेरक भी बताया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े हाइड्रोलॉजिस्ट के साथ नगर निगम के अभियंताओं को मार्च माह में आयोजित होने वाले बिल्डर्स के नेशनल कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें जन भागीदारी से अत्यधिक कम समय में जल संचय व संरक्षण के लिए रायपुर नगर निगम अपने निष्पादित कार्य की संपूर्ण रूपरेखा व रोड मैप का प्रजेंटेशन राष्ट्रीय स्तर पर देगा।
वर्षा जल को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जो पहल की है, उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व सराहना मिली है। निगम आयुक्त श्री मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम से संबद्ध हाइड्रोलॉजिस्ट डॉ. के. पाणिग्रही के तकनीकी मार्गदर्शन में ठोस रणनीति तैयार की गई। इसके तहत कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) और नगर निगम के जोन कमिश्नरों व अभियंताओं की निरंतर बैठक लेकर आयुक्त श्री मिश्रा ने जल संरक्षण की दिशा में सभी को भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इन बैठकों में उन कॉलोनियों को चिन्हित किया गया, जहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। नगर निगम के मार्गदर्शन में इन कॉलोनियों में बारिश से पहले रेन वाटर पिट तैयार करने पर जोर दिया गया। रायपुर नगर निगम के तकनीकी मार्गदर्शन व क्रेडाई की सक्रिय सहभागिता से केवल दो माह में ही 900 से भी ज्यादा रेन वाटर पिट तैयार कर लिए गए, जो कि किसी भी नगरीय निकाय द्वारा जल संचय की दिशा में उठाया गया सबसे बड़ा कदम माना गया।
जल शक्ति विभाग भारत सरकार ने देश के नगरीय निकायों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायपुर नगर निगम द्वारा जन सहभागिता से मितव्ययी व आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कम समय में 900 से भी अधिक रेन वाटर पिट तैयार करने पर रायपुर की सराहना की। बैठक में अन्य निकायों को भी रायपुर नगर निगम की तर्ज पर वर्षा जल संचय के लिए योजनाबद्ध कार्य करने कहा गया है। आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले नेशनल बिल्डर्स मीट में रायपुर नगर निगम को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में कम खर्च पर तकनीक के उपयोग व जन सहभागिता से जल संरक्षण की दिशा में नगर निगम द्वारा उठाए गए कदमों से देश भर के बिल्डर्स व आर्किटेक्ट अवगत होंगे। आयुक्त श्री मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए क्रेडाई पदाधिकारियों व बिल्डर्स के सहयोग की सराहना करते हुए नगर निगम टीम को शाबासी दी है।