
सूरजपूर। चंदौरा थाना क्षेत्र के सत्तीपारा सरनापारा में सोमवार को महानदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दुरती निवासी महेश पंडों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान नदी पार करते वक्त वह तेज बहाव में बह गया था।
जानकारी के मुताबिक, आज स्थानीय लोगों ने शव को नदी में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।