इस रास्ते की बढ़ेगी सुंदरता, जानिए किस तरह किये जाएंगे विकसित

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर के चांदनी चौक से लेकर आईएसबीटी चौक भाठागांव तक मार्ग की सुन्दरता निखारकर सौंदर्यीकरण शीघ्र करवाने की दृष्टि से निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता इमरान खान, श्री राजेश राठौर, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, संजय वर्मा एवं अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने जोन 6 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले शहर के प्रमुख मार्ग का सौंदर्य निखारने शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने निर्देश दिए हैँ कि मार्ग के दोनों ओर स्थान की उयलब्धता के अनुरूप सुन्दर स्वरूप देने लेंड स्केपिंग सौंदर्यीकरण, पौधरोपण कार्य करवाये जाएँ. इससे बस पकड़ने जाने वाले सेकड़ों नागरिकों को सुन्दर सड़क का अच्छा वातावरण प्राप्त हो सकेगा.