एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। प्रार्थी आशीष पंकज कुमार पिता स्व उदित कुमार उम्र 30 साल निवासी मंगला थाना सिविल लाईन का बापजी पार्क कामर्शिलय काम्पलेक्स में स्थित एसबीआई एटीएम में दोपहर करीब 1 बजे पैसा निकालने गया था और 9500 रूपये निकालने के लिए टाईप किया पर्ची बाहर आया रूपये बाहर नही आया तो शटर बॉक्स के पैसे के निकासी द्ववार पर एक सफेद रंग व नीला रंग का पटटी लगा हुआ दिख रहा था जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने के नियत से पटटी लगाया गया था प्रार्थी के द्वारा डायल 112 एवं एटीएम के टोल फ्री पर सूचना दिया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया कि सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एंव नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह को दी गई के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसीसीयू टीम, थाना सिविल लाईन पुलिस की सयुक्त टीम के द्वारा एमटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरी का फूटेज के आधार पर पता तलाश की गई की फूटेज के हुलिया के आधार पर आरोपीयान स्वीट डीजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीजेड- 5129 में पुराना बस स्टैण्ड ईमलीपारा में पकडे गये से ‘पुछताछ करने पर बताये कि महाराणा प्रताप चौक के एसबीआई एटीएम से 10000रू, बापजी पार्क एटीएम मशीन से 9500रू एवं 5000रू, राजकिशोर नगर के एसबीआई एटीएम से 5500रूपये कुल 30000रूपये एटीएम के शटर बॉक्स के उपर नीले रंग के पटटी को चिपका देते थे ग्राहक का इंतजार करते थे पैसा पटटी तक आकर फंस जाता था ग्राहक के जाने के बाद रूपये निकाल लेना बताये आरोपीयो से कुल 30000 रूपये एवं 03 नग पटटी व घटना में प्रयुक्त स्वीट डीजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीजेड- 5129 जप्त की गई आरोपीयो को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।
1. निलेश चंद्रवंशी पिता राजेन्द्र कुमार उम्र 31 साल निवासी 27 खोली विकास नगर थाना सिविल लाईन
2. विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जगनूराम उम्र 38 साल निवासी मुर्रा भटठी रोड हेमू नगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर
3- महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश पिता अशोक पटेल उम्र 28 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ
4- योगेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 22 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ