बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह 173(8) के प्रकरणों को जल्द ही निकाल करने का निर्देश दिया गया था। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कोटा द्वारा पुराने प्रकरणों के फ़रार आरोपियों की तलाश की जा रही थी । इसी परिपेक्ष्य में एक प्रकरण अपराध क्रमांक 539/2019 धारा 392,394,323,435,120(बी) भा. द. वि. जो 13.11.2019 को दर्ज हुआ था जिसमें वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा जिला बिलासपुर से टाटा कंपनी का अल्ट्रा 1518 ट्रक जिसमें देशी मदिरा प्लेन 871 पेटी कीमती 258480 रूपये शराब को बोलेरो वाहन में बैठे आरोपियों के द्वारा मिर्च पाउडर को आंखों में छिड़क कर मारपीट कर शराब से भरे ट्रक कुल कीमत 45084800 रुपए कि लूट हुई थी। प्रकरण में कुल 07 नफर आरोपी 01.सनी उर्फ भूपेंद्र मानिकपुरी निवासी पुरानी बस्ती कोटा 02.महेश कुमार घृतलहरे निवासी मांढर 03. प्रीत कुमार निवासी सिमगा 04.भागीरथी उर्फ संजू घृतलहरे को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र तैयार कर धारा 173(8) जा.फो. के तहत माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया था । प्रकरण में 173(8) जा.फो. के तहत विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य आरोपी 05. अजय तिवारी निवासी पुरानी पुरानी बस्ती कोटा 06. उमेश अग्रवाल निवासी चंडी माता चौक कोटा 07. सूरज कोल निवासी पुरानी बस्ती कोटा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में लिया गया था ।प्रकरण में अग्रिम विवेचना दौरान 05.09.2024 को आरोपी जाकिर खान पिता फाजिल खान उम्र 48 वर्ष निवासी परछा थाना मोदहा जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी – जाकिर खान पिता फाजिल खान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम परछा थाना मोलभाव जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)