
बिलासपुर। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि, सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति शव मिला है जिसे साड़ी इत्यादि से जला दिया गया है। उक्त गंभीर घटना के सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा तत्काल घटनास्थल जाकर मृतक की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा , एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय सहित थाना प्रभारी रतनपुर व टीम तथा एफएसएल एवं डॉग स्कॉट की टीम भी घचचेरा भाई ही निकला आरोपी, साड़ी प्लास्टिक से जलाकर साक्ष्य छुपाने का किया प्रयासटना स्थल पहुंचे। घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि मृतक को किसी सिर पर प्राण घातक चोट पहुंचा कर साड़ी से ढक कर जला दिया गया, जिससे उसकी पहचान छुपाई जा सके। परिस्थिति जन्य साक्ष्यों, आसपास सभी ग्रामीणों से पूछताछ, एवं डॉग स्कॉट की मदद से मृतक की पहचान सूरज खैरवार के रूप में की गई। तत्काल प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर डॉग स्क्वॉड, एफएसएल वैज्ञानिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया गया। मौके पर वैज्ञानिक अधिकारी के निर्देशन में घटना स्थल से आवश्यक सामग्री जप्त किया गया । अलग-अलग टीम बनाकर मृतक के परिवार एवं उनसे जुड़े हुये लोगों से पुछताछ एवं पतासाजी पर की गई जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतक को अंतिम बार गाँव के कोदा ऊर्फ ओमप्रकाश के साथ देखना एवं कोंदा गाँव से फरार होना पता चला, कोंदा की पतासाजी हेतु अलग-अलग पांच टीमें बनाकर, उनके परिवार के निवास स्थल ग्राम चुमकंवा, ग्राम निरतु थाना कोनी, ग्राम मझगंवा पाली, पम्प हाउस कोरबा एवं घर के आसपास क्षेत्र में खैरखुंडी, मंझौलीपारा खॅुटाघाट, खैरवारपारा, सॉधीपारा, धनवारपारा एवं आसपास के जंगल में पतासाजी हेतु टीम रवाना किया, संदेही के लगातार सतत् निगरानी हेतु थाने से सिविल टीम एवं मुखबीर घर के आसपास 24 घंटे तैनात किया गया, तभी दिनाँक 04/03/2025 के सुबह-सुबह आरोपी को उसके घर की ओर आने सूचना पर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जो घटना
कारित करना कबूल करते हुये घटना में प्रयुक्त टंगली घर से लगे पहाड़ी के नीचे झाड़ी से जप्त करवाया, आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. कमलेश बंजारे, सउनि नरेश गर्ग, उदयभान सिंह, पवन सिंह, रमेश ओरके, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम, कीर्ति पैकरा, कृष्णा बिंझवार, शशीकांत तिवारी, पंचराम रजक, शशीकांत कौशिक, रामकुमार साहू, पवन ठाकुर, नंदकुमार यादव, महादेव कुजूर, अश्वनी पटेल, डॉग स्वॉांड आर. मनोज साहू, पुलिस डॉग विमला व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार पिता कोमल खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी धनवार मोहल्ला, सॉधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।