बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा(भा.पु.से.)के निर्देशन मे तोरवा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर से विभिन्न स्थानों से रमेश केवट, हर प्रसाद केवट, रामगोपाल केवट एवं कामदेव केवट को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 21.600 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है सभी आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नाम आरोपी:- 1. रमेश कुमार केवट पिता बली राम केवट उम्र 37 साल पता मानिकपुर थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़
2.हर प्रसाद केवट पिता स्व. अर्जुन केवट उम्र 45 साल पता मानिकपुर थाना तोरवा
3.रामगोपाल केवट पिता मिठाई लाल केवट उम्र 35 साल पता मानिकपुर माता चौरा थाना चोरवा बिलासपुर
4.कामदेव केवट पिता कृष्ण केवट उम्र 24 साल पता मानिकपुर इंदिरा आवास पारा थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़