गांजा का फरार आरोपी सप्लायर पुलिस गिरफ्त में

बिलासपुर। थाना यातायात एवं सरकण्डा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना अजाक के पास वाहन चेकिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति कार्टून में गांजा रखकर उड़िसा से कोटा जाने वाले हैं उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पाण्डे के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति का इंतजार किया जा रहा था। कि होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी डब्ल्यू 9342 में सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखे जिसमें पुलिस को देख पीछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल से कूदकर भाग गया था, मोटर सायकल चालक को पकड़कर विधिवत् तलाशी लेने पर कार्टून में रखे 7 पैकेट एवं मोटर सायकल के सीट के नीचे रखे 3 पैकेट गांजा बरामद हुआ जिसे विधिवत् तौल करने पर कुल 10 किलो 700 ग्राम गांजा जुमला किमती 150000रू एवं मोटर सायकल तथा मोबाईल बरामद कर, पूछताछ करने पर संदीप वर्मा निवासी गनियारी के कहने पर अपने नाबालिग साथी के साथ उड़िसा से गांजा लाकर संदीप वर्मा (डीलर) को देना, जिसके बदले संदीप वर्मा द्वारा एक बार लाने पर 2000रू, मजदूरी देना बताने पर विधिवत् कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा एवं स्कूटी को जप्त कर आरोपी विकास वर्मा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, फरार आरोपी संदीप वर्मा एवं नाबालिग बालक को दिनांक 08.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है, गाँजा सप्लाई करने वाले आरोपी मोहन नाग निवासी उड़िसा फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध की विवेचना हेतु एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सदस्य सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल को अपराध का पर्यवेक्षण करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया था।सप्लायर मोहन नाग का लोकेशन मिलने पर एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए सरकंडा से टीम भेजकर उड़िसा से गिरफ्तार करने निर्देशित किये जाने पर तत्काल टीम उड़िसा भेजा गया, जहां आरोपी मोहन नाग को 15 मई को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी
मोहन नाग पिता चिंतामणी नाग उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बांका बियर थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़िसा