बिलासपुर। प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबलिग पुत्री को चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी द्वारा छेडछाड कर गलत काम करने का दबाव बनाकर इस्टाग्राम आईडी मे फोटो डालकर छवि धूमिल करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला संबंधी मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं l प्रकरण के आरोपी चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी घटना दिनांक से अपने मूल घर बिहार फरार हो गया था l आरोपी कल ही बिहार से वापस बिलासपुर आया था पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र के बूते आरोपी को धर दबोचा गया l पूछताछ करने पर पीडिता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकर, आरक्षक केशव मार्को, विजेन्द्र राजपूत व रौनक पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
नाम आरोपी – चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी पिता साधू गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी बिजली आॅफिस के पीछे कीर्तिनगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)