छत्तीसगढ़राज्य

टिकट इंस्पेक्टर की सक्रियता से ट्रेन में यात्रा कर रही महिला का खोया हैण्डबैग मिला

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में वाणिज्य विभाग में कार्यरत चीफ टिकट इंस्पेक्टर महेश कुमार को 18 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18204 में ड्यूटी के दौरान महिला यात्री द्वारा अवगत कराया गया कि उनका हैंडबैग चोरी हो गया है। महिला यात्री कुमारी प्रतिष्ठा सिंह कानपुर से रायपुर आ रही बेतवा एक्सप्रेस से एसी कोच ए-1 में में सीट नंबर 13 पर यात्रा कर रही थी । शहडोल के आसपास उनकी नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनका हैंड बैग चोरी हो गया है जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चीफ टिकट इंस्पेक्टर महेश कुमार को दी उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर कमर्शियल कंट्रोल रायपुर बिलासपुर को अवगत कराया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सुबह 5 बजे संज्ञान लेकर कंट्रोल रूम से बात की ड्यूटी पर तैनात संबंधित लोगों को सामान खोजने के लिए निर्देशित किया ।
महेश कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन के कोचों को लॉक कराया ताकि कोई चोरी किया हुआ संदिग्ध व्यक्ति सामान ट्रेन से ना फेक सके अथवा चलती ट्रेन से ना कूद जाए । सफाई के लिए तैनात ओबीएचएस स्टाफ को उठाकर पूरा ट्रेन चेक करवाया संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने के डर से उस समान को एसी कोच के टॉयलेट में लगे डस्टबिन में छोड़ दिया । एसी कोच के डस्टबिन में पाया गया कि एक बैग रखा हुआ है जिसको देखकर महिला यात्री ने पुष्टि की कि वह बैग उनका है एवं उसेमें एप्पल का कीमती लैपटॉप उनका निजी सामान और कुछ डॉक्यूमेंट लगभग ₹3000 की धनराशि थी। इसी के पैरलल कंट्रोल द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को भी सूचित किया गया उन्होंने अनूपपुर- पेंड्रारोड के बीच ट्रेन को चेक किया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें मंडल रेल प्रबंधकदयानंद से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button