एंटरटेनमेंट

वाराणसी में तेरे इश्क में की जोड़ी, सफलता का माँगा आशीर्वाद

बॉलीवुड की चमकती सितारा कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार धनुष की जोड़ी ने वाराणसी में धूम मचा दी। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर लॉन्च के ठीक बाद दोनों काशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत की। फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, और यह दौरा रिलीज से पहले आध्यात्मिक ऊर्जा का इंजेक्शन लगाने जैसा साबित हो रहा है। निर्देशक आनंद एल राय की इस रोमांटिक ड्रामा ने पहले ही ट्रेलर से दर्शकों को बांध लिया है, और अब स्टार्स का काशी कनेक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

15 नवंबर को मुंबई के IP मॉल में ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां कृति और धनुष ने अपनी केमिस्ट्री से सबको इम्प्रेस कर दिया। कृति ने व्हाइट अनारकली और जैकेट में ग्रेसफुल लुक बिखेरा, तो धनुष ने डीप ब्लू थ्री-पीस सूट में क्लासी अंदाज पेश किया। ट्रेलर में धनुष का फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर का किरदार—जो कॉलेज लवर से आर्मी पायलट बन जाता है—और कृति का मुक्ति का रोल, जो एडिक्शन और ब्रोकन हार्ट की जंग लड़ता है, ने दर्शकों को इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाकर पटका। 3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर रिवेंज, लव और एक्शन से भरपूर है, जिसमें एआर रहमान का म्यूजिक पहले ही वायरल हो चुका है।

ट्रेलर लॉन्च के बाद 25 नवंबर को दोनों काशी पहुंचे। ग्रोक की सर्च से पता चला कि यह फिल्म का प्रमोशनल दौरा था, लेकिन स्टार्स ने इसे आध्यात्मिक टच दिया। कृति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया: “काशी की गोद में, बाबा के चरणों में… फिल्म की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने आई।” धनुष ने भी स्टोरीज में गंगा आरती की झलकियां पोस्ट कीं, जहां वे पारंपरिक कुर्ते में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button