Bollywoodएंटरटेनमेंट
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ का टीजर रिलीज
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ का टीजर रिलीज हो गया है।
‘स्त्री 2’ के टीजर में राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आ रहे हैं। इस टीजर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त को लौट रही है!’
टीजर की शुरुआत राजकुमार राव और अन्य लोगों से होती है, जो स्त्री की मूर्ति पर दूध चढ़ा रहे हैं। गांव में अफरा-तफरी मच जाती है, क्योंकि वे बार-बार कहते हैं ‘स्त्री वापस आ गई’। स्त्री के किरदार में श्रद्धा कपूर की भी झलक देखने को मिल रही है।
‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।