
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय की नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक (महावीर चौक) तक मार्ग के दोनों ओर मुख्य बाजार क्षेत्र में 37 दुकानों के सामने सड़क पर कब्जा कर किये जा रहे व्यवसाय और इस कारण बाधित सड़क यातायात को लेकर अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी और मालवीय मार्ग में सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत सम्बंधित 37 दुकान संचालकों को भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए सम्बंधित प्रत्येक दुकान संचालक से 500 रूपये और कुल 37 सम्बंधित कब्जाधारी दुकान संचालकों पर मालवीय मार्ग में मुख्य बाजार की सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसाय करने यातायात बाधित करने पर कुल 18500 रूपये ई जुर्माना स्थल पर किया गया. सम्बंधित सभी 37 दुकान संचालकों को भविष्य में व्यवसाय अपनी निर्धारित दुकान सीमा के भीतर सामान रखकर करने की कड़ी हिदायत दी गयी है, ताकि मुख्य बाजार मार्ग में सड़क यातायात बाधित ना हो. अन्यथा की स्थिति में सड़क पर कब्जा जमाये जाने और सड़क यातायात बाधित किये जाने की स्थिति मिलने पर सम्बंधित दुकान संचालकों को व्यवस्था सुधार हेतु नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी है.