
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्टील और एल्युमिनियम के बाद अब फार्मा (Pharma) आयात (Import) पर भी 25 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाने की बात की हैं, जिसका असर बुधर को फार्मा शेयर में देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान दवा कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma) 1 फीसदी से ज्यादा गिरा. वहीं अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. ट्रंप का टैरिफ बम भारतीय कंपनियों के लिए भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर खासतौर पर तीन बड़े सेक्टर ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और फार्मा सेक्टर से जुड़े आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी है.