अमेरिका को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, भारत को रहना होगा सतर्क
अमेरिका को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, भारत को रहना होगा सतर्क
भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे के कड़े मुकाबलों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेगी। अमेरिका की टीम भले ही पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आ रही है, लेकिन उन्होंने पिछले दो मैचों में खुद को साबित किया है। ऐसे में मेजबानों को कम आंकना भारत के लिए भारी भूल साबित हो सकता है।
बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम इस मैच में अमेरिका को हराकर सुपर-8 में जगह दर्ज करना चाहेगी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। इस मैच में भारत ने 30 रन के अंदर अपने अंतिम सात विकेट गंवा दिए थे।