टी20 विश्व कप: यूगांडा ने पीएनजी को तीन विकेट से हराया
टी20 विश्व कप: यूगांडा ने पीएनजी को तीन विकेट से हराया
टी20 विश्व कप 2024 का नौवां मैच गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में यूगांडा ने 10 गेंदों के शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। गयाना में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी 19.1 ओवर में 77 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में युगांडा ने 182 ओवर में सात विकेट खोकर 78 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पीएनजी का खराब प्रदर्शन
इस मुकाबले में पीएनजी की खराब शुरुआत हुई थी। 19 रन के स्कोर टीम के तीन विकेट गिरे। रामजनी ने कप्तान असद वाला को पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मियागी ने सेसे बाऊ को आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। टीम को तीसरा झटका कॉसमस ने दिया। उन्होंने टॉनी उरा को मुकासा के हाथों कैच कराया। वह मात्र एक रन बना सके। युगांडा के खिलाफ लीगा स्याका ने 12, हीरि हीरि ने 15, चार्ल्स एमिनी ने पांच, किपलिन डॉर्जिया ने 12, चैड सोपर ने चार, नॉर्मन वेनुआ ने पांच, अली नाओ ने पांच रन बनाए। वहीं, जॉन करिको बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस मुकाबले में युगांडा के लिए अल्पेश, कॉसमस, मियागी और फ्रेंक सुबुगा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि ब्रायन मसाबा को एक सफलता मिली।