टी20 विश्व कप : भारत और कनाडा के बीच बारिश का खलल पड़ने की आशंका
टी20 विश्व कप : भारत और कनाडा के बीच बारिश का खलल पड़ने की आशंका
भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही सुपर आठ में पहुंच चुकी है और उसके पास कनाडा के खिलाफ अपनी गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा। कनाडा के बल्लेबाजों के लिए भारत की मजबूत टीम को हराना आसान नही होगा। हालांकि, मैच में बारिश का खलल पड़ने की आशंका है।
भारत के पास बेंच स्ट्रेंग्थ को परखने का मौका
कप्तान रोहित शर्मा आमतौर पर विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करते हैं और इसी कड़ी में माना जा रहा है कि कनाडा के खिलाफ भी भारतीय एकादश में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सुपर आठ चरण से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के पास उसके बेंच स्ट्रेंग्थ को परखने का अच्छा मौका रहेगा। ऐसा हुआ तो भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को मौका देने के बारे में सोच सकती है। ऐसी स्थिति में भारत को जडेजा और अक्षर पटेल को ब्रेक देना पड़ सकता है। अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।