Sports

टी20 विश्व कप : दो बड़े देशों को हराकर अफगानिस्तान जश्न में

टी20 विश्व कप : दो बड़े देशों को हराकर अफगानिस्तान जश्न में

पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को हराकर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान ने आठ रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई । इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को भी बाहर कर दिया । इससे पहले ग्रुप चरण में उसने न्यूजीलैंड को हराया था। अफगानिस्तान की टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची है। अब टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

अफगानिस्तान में मना जश्न
नवीन उल हक ने जैसे ही मुस्ताफिजुर रहमान को पगबाधा आउट किया, खोस्त, पकतिया और काबुल में बड़ी तादाद में क्रिकेटप्रेमी जुटने लगे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि ने पूरे देश को जश्न में सराबोर कर दिया और लोग सड़कों पर खुशियां बांटने निकल पड़े। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इन शहरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली है। पोस्ट को शेयर कर हुए एसीबी ने कैप्शन लिखा, ‘देखो कि सफलता के हमारे लिए क्या मायने हैं।’ एक और पोस्ट में हजारों प्रशंसकों को सड़कों पर , अपने घरों की बालकनी में और दुकानों की छतों पर जश्न मनाते देखा गया। कैप्शन में लिखा गया , उन्हें पता है कि टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के नायकों की जीत का जश्न कैसे मनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button