खेल
टी20 विश्व कप 2024 : ओमान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका
टी20 विश्व कप 2024 : ओमान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज दो जून से होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह जून से करेगी। ओमान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान मिचेल मार्श इस मैच में गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। वह सिर्फ बल्लेबाजी करते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने की।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।