टी20 टीम : हार्दिक पांड्या के उपकप्तानी पद हटाए जाने पर इस खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टी20 टीम के उपकप्तानी पद से हार्दिक पांड्या को हटाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई थी। हार्दिक एक वक्त तक टी20 कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें उपकप्तान तक नहीं बनाया गया।
सूर्यकुमार को सौंपी गई थी कमान
टी20 विश्व कप के बाद सूर्यकुमार के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती थी। शुभमन गिल के टी20 टीम से हटने के बाद चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कोई उपकप्तान नहीं चुना था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इससे कार्तिक नाराज हुए और उन्होंने हार्दिक की अनदेखी पर सवाल खड़े किए।