Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

स्वदेशी मेला का सादगीपूर्ण ढंग से हुआ शुभारंभ

नहीं हुआ कोई रंगारंग कार्यक्रम, मेला स्थल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रतिवर्ष होने वाले 8 दिवसीय भव्य स्वदेशी मेले का आज सादगीपूर्ण तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मेला स्थल में आयोजक संस्था स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की ईकाई स्वदेशी विकास विपणन केंद्र से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं,मेला समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि स्वदेशी मेला का भव्य और रंगारंग शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप,पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत,स्वदेश जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक सुधीर दाते के बतौर आतिथ्य में सुनिश्चित था। परंतु पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पश्चात हुए राष्ट्रीय शोक के चलते मंच और रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। सादगीपूर्ण ढंग से मिला आयोजन का निर्णय लिया गया।
स्वदेशी मेला के संयोजक प्रवीण मैशेरी,स्वागत समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल स्वागत समिति के सचिव रविन्द्र सिंह, मेला सह संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा व मनीषा सिंह ने जारी विज्ञाप्ति में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुजरना संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। स्वावलंबी भारत बनाने की दिशा में यानी स्वदेशी के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मेला स्थल पर आज संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसी सादगीपूर्ण ढंग से मेला के प्रथम दिवस की शुरुआत हुई।

स्वदेशी मेला में कल होगी व्यंजन प्रतियोगिता
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिवस 28 दिसंबर को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका समय दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक होगा। दोपहर 3 बजे कुटुंब प्रबोधन पर व्याख्यानमाला भी आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button